बिहार बोर्ड ने परीक्षा समाप्ति के 42 दिन बाद मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल 80.44 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। बिहार बोर्ड इंटर के छात्रों को रिजल्ट जल्दी जारी होने का फायदा मिलेगा। रिजल्ट जारी होने के चलते बिहार बोर्ड के छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने का ज्यादा समय मिलेगा। अब बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के बारे में सोचना है। 12वीं कॉमर्स से पास करने वालों के लिए अवसरों की लाइन लगी हुई है। 12वीं के बाद कॉमर्स विषय के छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंस से लेकर कम्पनी सेक्रेटरी जैसे कोर्स कर सकते हैं। इनके अलावा भी कॉमर्स में छात्रों के लिए बहुत कुछ है। कॉमर्स वालों के लिए बैकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस, बिजनेस मैनेजमेंट, सेल्स, फाइनेंशियल प्लानिंग, वेल्थ मैनेजमेंट में अच्छे मौके हैं। यहां जानते हैं इनके बारे में -
- बीकॉम या बीकॉम ऑनर्स करके आप फाइनांशियल मार्केट्स, अकाउंटिंग फाइनांस, ऑपरेशंस, टेक्सेशन और दूसरे कई फील्ड्स में अपना करियर बना सकते हैं। बैचलर ऑफ कॉमर्स इन अकाउंटिंग एंड फाइनांस 12वीं के बाद किया जाने वाला तीन साल का डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स के बाद अकाउंट्स और फाइनांस में करियर के मौके काफी होते हैं।
- बैचलर ऑफ कॉमर्स (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) एकेडमिक और प्रोफेशनल डिग्री दोनों है. इस प्रोग्राम में अकाउंटिंग, बैंकिंग, इंश्योरेंस लॉ, बैंकिंग लॉ और इंश्योरेंस रिस्क कवर की जानकारी दी जाती है।
- आईसीडब्ल्यूए - यह कॉस्ट अकाउंटेंसी सीए से मिलता-जुलता कोर्स है। द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट ऑफ इंडिया कॉस्ट अकाउंटेंसी का कोर्स कराता है। 12वीं के बाद भी स्टूडेंट्स ICWA का कोर्स कर सकते हैं।
- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स कराता है। 12वीं के बाद इसमें कदम रखा जा सकता है।
- इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) देश में कंपनी सेक्रेटरी प्रोग्राम चलाता है। 12वीं के बाद इसमें आवेदन किया जा सकता है।
- हालांकि किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने वाले स्टूडेंट बीबीए कर सकते हैं, लेकिन कॉमर्स स्टूडेंट्स के बीच यह कोर्स खासा लोकिप्रिय है। यह तीन साल का डिग्री कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट्स को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के गुर सिखाए जाते हैं। इसके बाद एमबीए कर सकते हैं।
- बीसीए में 12वीं में मैथ्स मांगते हैं। इसलिए बीसीए और फिर एमसीए कर कंप्यूटर एप्लीकेशंस की फील्ड में करियर बना सकते हैं।
- इन दिनों, एक्चुरियल साइंस की भारी डिमांड है और बी कॉम के स्टूडेंट इस एक्चुरियल साइंस के जरिए इंश्योरेंस, सोशल सिक्योरिटी, फाइनेंस, कंसल्टिंग, बीपीओ और केपीओ में अच्छा करियर बना सकते हैं।
- एसएससी, डीएसएसएसबी, आरआरबी, बैकिंग से जुड़ी सरकारी नौकरियों में जा सकते हैं। 12वीं पास और कॉमर्स ग्रेजुएट्स के लिए काफी नौकरियां निकलती हैं।
कॉमर्स में संभावनाएं :
- बैकिंग, कर-निर्धारण (टैक्सेशन), उद्योग, निवेश और शेयर ब्रोकिंग के क्षेत्र में कॉमर्स ग्रैजुएट की मांग है।
- कॉम इन म्युच्अल फंड, बीकॉम इन इंवेस्टमेंट, बीकॉम इन इश्योरेंस आदि की बैकिंग व निवेश के क्षेत्र में काफी मांग है
- इंश्योरेंस और शेयर मार्केट में भी कॉमर्स ग्रैजुएट के लिए अवसर है।
- सरकारी विभागों में एसएससी के जरिए अकाउंटेंट की वेकेंसी आती है। कैग भी वेकेंसी लेकर आता है। शुरुआती वेतन 30,000-50,000 रुपए तक होता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए भी इनकम टैक्स ऑफिसर पद के लिए कॉमर्स गै्रजुएट अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में टैक्स कंसल्टेंट की नियुक्ति होती है। इसमें कॉमर्स ग्रैजुएट्सा का बड़ी तादाद में चयन किया जाता है।
Download Link