बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 में परीक्षाथियों को चप्पल पहनकर जाना होगा। जूता-मोजा पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। बिहार बोर्ड ने इसकी जानकारी सभी केंद्रों को दे दी है। बोर्ड के अनुसार, अभी ठंड का असर नहीं है। इस कारण सभी परीक्षार्थियों को चप्पल पहन कर ही केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। ज्ञात हो कि फरवरी में वार्षिक परीक्षा के दौरान शीतलहर को देखते हुए बोर्ड ने जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की छूट दी थी।
बोर्ड की मानें तो वार्षिक परीक्षा की तरह ही एक बेंच पर अधिकतम दो छात्र बैठ सकेंगे। बोर्ड द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गये दिशानिर्देश के अनुसार, हर केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाना है। किसी केंद्र पर अगर कदाचार या अन्य कारण से पूरी पाली की परीक्षा रद्द की जाती है तो ऐसी स्थिति में संबंधित जिला पदाधिकारी अपने स्तर से जांच करेंगे। इसमें लापरवाही, उदासीनता या अनुशासनहीनता की जांच डीएम करेंगे।
ज्ञात हो कि परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। इससे पहले 18 से 20 अप्रैल तक प्रायोगिक परीक्षा होगी। इसके लिए बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।
Download Link