इंटर वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र बिहार बोर्ड 9 जनवरी तक अपलोड रहेगा, जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म का शुल्क जमा नहीं किया है। बोर्ड द्वारा छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है। संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं बिहार बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर छात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा शुल्क शीघ्र जमा नहीं करेंगे तो वैसे परीक्षार्थियों का सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। बाद में इसकी जिम्मेवारी स्कूल और परीक्षार्थी की होगी। इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा एक से 11 फरवरी तक आयोजित होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधे लिंक नीचे दिया गया है.
👉 Check - Download 12th Practical Exam Admit Card
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 10 दिन यानी 22 फरवरी तक चलेंगी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी होगा। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक होगा।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बता दें कि 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 11 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच किया जाएगा।
बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, आइए जानते हैं-
- Inter Practical Admit Download सम्बंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा किया जाएगा.
- इसके लिए जारी सुचना के अनुसार विद्यालय प्रधान को http://inter23.biharboardonline.com/ के वेबसाइट पर जाना, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
- फिर अपने User Id एवं पासवर्ड की सहायता से Login करना है.
- तत्पश्चात एडमिट कार्ड को Download को विद्यार्थी को मुहैया करना है.
Download Link