बिहार में मैट्रिक की परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। कॉपियों की जांच काम पिछले सप्ताह खत्म होने के बाद बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के आधे टॉपर्स का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू सोमवार को कर लिया। बचे हुए आधे टॉपर्स के वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का काम आज यानी मंगलवार को खत्म हो जाने की संभावना है। बोर्ड के सूत्र बता रहे हैं कि सबकुछ तय कार्यक्रम के तहत हुआ तो 20 मई को मैट्रिक के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।
पिछले साल बिहार बोर्ड ने टॉपर्स का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू होने के बाद 6 अप्रैल को नतीजे जारी कर दिए थे। इस साल इंटर का रिजल्ट तो लॉकडाउन की शुरुआत में 24 मार्च को ही आ गया था लेकिन मैट्रिक की कॉपियों की जांच का काम रुक जाने की वजह से इसमें करीब डेढ़ महीने की देरी हो गई। 6 मई को मैट्रिक की कॉपियों की जांच दोबारा शुरू हुई।
इससे पहले बिहार बोर्ड 38 जिलों में अपने बोर्ड कर्मियों को भेजकर सभी जिलों के टॉपर्स की कॉपियां मंगवाई थी और दोबारा कॉपियां चेकिंग की गई। आपको बता दें कि पिछले साल सिमुलतला विद्यालय ने बाजी मारी थी। 2019 के नतीजों में 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला विद्यालय के थे।
बिहार बोर्ड बिहार बोर्ड टॉपर्स की कॉपियां दोबारा चेक करने के बाद अलग से टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है। इसलिए यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद नतीजे किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम https://www.fastresult.in/ पर घोसित किये जायेंगे। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स www.fastresult.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Download Link