बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने सोमवार यानी आज मैट्रिक (कक्षा 10) की फाइल परीक्षा, 2023 की डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
जो छात्र अगले साल होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, बता दें, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन मातृभाषा का पेपर आयोजित किया जाएगा।
परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी - पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक है।
परीक्षा की डेटशीट जारी हो चुकी है। अब छात्र बेसब्री से कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों को बता दें, 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा। वहीं किसी भी छात्र का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।
बिहार बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड स्टेप्स में चेक करें
- बिहार बोर्ड ऑनलाइन की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Matric and Intermediate Exam 2024 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- जिसमें माध्यमिक या उच्च माध्यमिक की परीक्षा एडमिट कार्ड देख सकेंगे।
- इसे प्रिंट कराकर छात्र अपने पास रख सकेंगे।
Download Link