बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की अगले साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने राज्य से स्थित सम्बद्ध शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 12 में पंजीकृत छात्राओं के लिए अगले साल आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए आवेदन डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा बीएसईबी 12वीं एडमिट कार्ड 2024 से पहले डमी हॉल टिकट स्टूडेंट्स के लिए जारी किए हैं ताकि वे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर इसमें सुधार करा सकें।
BSEB Admit Card 2024: ऐसे मिलेगा बिहार बोर्ड 12वीं डमी एडमिट कार्ड
ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरा है, उन्हें अपना बीएसईबी डमी एडमिट कार्ड 2024 प्राप्त करने के लिए अपने सम्बन्धित स्कूल में संपर्क करना होगा। बता दें कि बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स के डमी एडमिट कार्ड बीएसईबी वेबसाइट पर जारी किए हैं, जिसे विद्यालय द्वारा ही डाउनलोड किया जा सकता है।
BSEB Admit Card 2024: 15 लाख स्टूडेंट्स 11 नवंबर तक कराएं सुधार
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए करीब 15 लाख छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा है। अब ये स्टूडेंट्स परीक्षाओं के लिए मूल प्रवेश पत्र से पहले जारी किए किए डमी एडमिट कार्ड को अपने स्कूल से प्राप्त करके इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार करा सकते हैं। छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 12वीं डमी एडमिट कार्ड 2023 में सुधार कराने की आखिरी तारीख 11 नवंबर निर्धारित की है। त्रुटि सुधार के लिए छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय में ही संपर्क करना होगा।
BSEB Admit Card 2024 : टाइम टेबल कब होगा जारी?
बिहार बोर्ड द्वारा अगले वर्ष आयोजित की जाने वाली मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है। हालांकि, पिछले सत्र की परीक्षाओं के पैटर्न को देखें तो बीएसईबी इंटर की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से पहले सप्ताह और और मैट्रिक एग्जाम तीसरे सप्ताह से आरंभ कर सकता है। इन परीक्षाओं के लिए बीएसईबी डेटशीट 2024 को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में 10 दिसंबर तक जारी कर सकता है।
Download Link