Bihar Board 10th Result 2022
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के परिणाम जारी करने के समय में बदलाव किया है। यह रिजल्ट आज दोपहर एक बजे की बजाय अब दोपहर बाद तीन बजे घोषित किया जाएगा। बिहार बोर्ड से जारी सूचना के अनुसार, मैटिक परीक्षा 2022 का परीक्षाफल आज दोपहर बाद 01:00 बजे की बजाय 03:00 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा विभाग के सभागार, विकास भवन, पटना में की जाएगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को बताया था कि रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। पहली बार मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी हो रहा है। अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता था। 2021 में पांच अप्रैल, 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी हुआ था। कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी। परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
BSEB Result Class 10th result : ऐसे करना है चेक
- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Fastresult वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर मैट्रिक रिजल्ट पोस्ट पर क्लिक करना होगा।
- रिजल्ट पोस्ट में डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा
- लिंक पर क्लिक कर, मांगी गई डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सबमिट कर दें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
Download Link