बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। नतीजों का ऐलान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन में अध्यक्ष कार्यालय से किया गया। बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट परीक्षार्थी FastResult.in और Mobile App पर चेक कर सकते हैं। मैट्रिक विशेष परीक्षा में 59.59 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में एक या दो विषयों में फेल विद्यार्थियों में 29.14 फीसदी विद्यार्थी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 में पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट - Direct Link
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन 10 मई से 13 मई तक हुआ था। प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से 5.15 बजे तक ली गई थी। परीक्षा में कुल 72 हजार 286 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 43 हजार 708 छात्राएं और 28 हजार 578 छात्र शामिल थे। विशेष परीक्षा में 4005 और शेष 68 हजार 281 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठे थे।
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया था। इसमें कुल 81.4 फीसदी छात्र सफल हुए थे। टॉप 10 में 90 छात्रों ने बाजी मारी। इसमें 33 छात्राएं शामिल रहे। टॉप 5 अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की बात करें तो इसमें 10 छात्राएं और 11 छात्र शामिल रहे। मैट्रिक रिजल्ट में टॉप 5 पर 21 छात्रों ने बाजी मारी है। इसमें 10 छात्राएं और 11 छात्र हैं। वहीं, छठवीं से 10 वीं तक की रैंक पर 69 छात्र रहे हैं। मोहम्मद रुम्मान अशरफ 489 अंकों के साथ टॉप करने में कामयाब रहे हैं। दूसरे नंबर पर नमृता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा 486 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही हैं। वहीं, संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित 484 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं। चौथे नंबर की बात करें तो यहां छह छात्र-छात्राएं हैं। इनके नाम हैं- स्नेहा कुमारी, नेहा प्रवी, स्वेता कुमारी, अमृता कुमारी, विवेक कुमार और शुभम कुमार।
Bihar Board 10th Compartment Result 2023: यूं करें चेक ऐसे देखें परीक्षा परिणाम-
- स्टेप-1- FastResult.in और Mobile App पर जाएं।
- स्टेप-2 - Matric Compartment Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप-3 - रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप-4 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें
Download Link