कॉपी जांच ली व अंक चढ़ाया ही नहीं । कहीं अवार्ड शीट ब्लैंक तो कहीं बार कोड मिसिंग मैट्रिक कॉपी जांच में अलग- अलग जिलों में यह मामला सामने आया है। कॉपी जांचने के बाद परीक्षक अवार्ड, शीट पर अंक चढ़ाना भूल गए।
कई मूल्यांकन केंद्रों से दर्जनों कॉपियों की ब्लैक अवार्ड शीट भेज दी गई है। बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केन्द्रों को ऐसी कॉपियों की सूची भेजते हुए जवाब मांगा है व संबंधित परीक्षकों को बोर्ड में बुलाया गया है। सूबे में एक हजार से अधिक अवार्ड शीट पर अंक नहीं चढ़ा
है, वहीं पांच दर्जन कॉपियों के बार कोड मिसिंग हैं। जिले में छह मूल्यांकन केन्द्रों पर मैट्रिक कॉपी जांच चल रही है।
कहीं अवार्ड शीट ब्लैंक तो कहीं बार कोड मिसिंग
बिहार बोर्ड ने ऐसे मूल्यांकन केन्द्रों से मांगा जवाब कई मूल्यांकन केंद्रों की कई मूल्यांकन केंद्रों की अवार्ड शीट पूरी तरह ब्लैंकI
परीक्षार्थी की नहीं मिल पाएगी जानकारी
ब्लैंक अवार्ड शीट के साथ कई कॉपिय का बार कोड भी मिसिंग हैं। बार कोड मिसिंग रहने से परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाएगी। कॉपी जां में नई प्रक्रिया के तहत अवार्ड शीट पर ही अंक चढ़ाना है और वही बोर्ड को भेजना है। बोर्ड के पास जब अवार्ड
शीट पहुंची तो इस मामले का खुलासा हुआ। विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों के निदेशकों ने बताया कि जिन परीक्षकों ने कॉपी जांची है, उन्हें बोर्ड में बुलाया गया है। यह लापरवाही हुई है। बोर्ड में जाकर परीक्षक संबंधित अवार्ड शीट पर अंक चढ़ाएंगे।
कई मूल्यांकन केंद्रों की अवार्ड शीट पूरी तरह ब्लैक
जिले में कई केन्द्र ऐसे हैं, जहां 300 से अधिक कॉपियों का अंक नहीं चढ़ा है। इनकी अवार्ड शीट पूरी तरह ब्लैक है। कई केन्द्र ऐसे में भी हैं, जहां 40-50 की संख्या में अवार्ड शीट ब्लैंक भेज दी गई।
जिले में तिरहुत एकेडमी, प्रभात तारा, आबेदा हाईस्कूल, राधा देवी, राधा कृष्ण केडिया और मुखर्जी सेमिनरी केंद्र पर कॉपी जांच चल रही है, जहां से ब्लैक अवार्ड शीट गई है। सबसे कम राध कृष्ण केडिया में ब्लैक अवार्ड शीट गया है। यहां से महज 5 कॉपीयों का अंक नहीं चढ़ा था। अन्य सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर संख्या अधिक है।
Download Link