बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बिहार बोर्ड) विद्यालयस्तर पर दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को डमी ओएमआर शीट उपलब्ध करायेगा ताकि परीक्षा से पहले उस पर परीक्षार्थी प्रैक्टिस कर पहले ही अभ्यस्त हो जाएं। उन्हें परीक्षा के दौरान उसे समझने में अधिक समय नहीं लगे और आसानी से उसपर अपने उत्तर दे सकें। ऐसा देखा जाता है कि ओएमआर शीट सीधे परीक्षा में मिलने पर छात्रों को उसे समझने में परेशानी होती है और वे उसे ठीक प्रकार से नहीं भरते हैं।
उसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह रास्ता निकाला है। वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षा से पहले बोर्ड ओएमआर शीट उपलब्ध कराएगा। समिति द्वारा नौवीं की परीक्षा तथा दसवीं एवं बारहवीं के सेन्ट-अप परीक्षा में भी ओएमआर शीट समिति द्वारा उपलब्ध कराया गया था। हालांकि बोर्ड इसके अतिरिक्त मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के पूर्व फाइनल परीक्षा में प्रयोग किए जाने वाले डमी ओएमआर शीट की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।
बोर्ड की वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर मॉडल प्रश्न पत्र
अभी हाल ही में बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा का मॉडल पेपर भी जारी किया है। छात्र उससे भी चाहें तो ओएमआर शीट पर प्रैक्टिस कर सकेंगे। मॉडल पेपर में मैट्रिक इंटर परीक्षा के पैटर्न की पूरी जानकारी दी गई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस पर भी पहले की ही तरह प्रश्नों का विकल्प दोगुना रहेगा । 100 प्रश्नों में 50 और 80 में 40 का जवाब देना होगा। बिहार बोर्ड
की वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध है। छात्र मॉडल पेपर को ध्यान में रखकर भी तैयारी कर सकते हैं।
मैट्रिक इंटर परीक्षा के दौरान उत्तरपुस्तिका पर प्रिंट रहेगा फोटो, रौल नंबर, रौल कोड
वर्ष 2024 में समिति द्वारा आयोजित इंटर एवं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षाओं में प्रत्येक विद्यार्थियों को जो उत्तरपुस्तिकाएं दी जाएंगी पर उस विद्यार्थियों का रौल नंबर, रौल कोड एवं विषय पूर्व से ही प्रिन्ट कर चिपकाने की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उत्तरपुस्तिका पर पूर्व से ही प्रिन्टेड विद्यार्थी के फोटो भी होंगे। इससे छात्रों की पहचानना आसानी से हो सकेगी। वीक्षक आसानी से छात्रों को पहचान पायेंगे। मुख्य परीक्षा के दौरान ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर देने के लिए परीक्षार्थियों को उस समय ऑरिजनल ओएमआर शीट दिया जायेगा। इसी का डमी ओएमआर शीट बोर्ड उपलब्ध कराएगा ताकि छात्र पहले से परीक्षा को लेकर अभ्यस्त रहें।
Download Link