जैसा की आप सब विद्यार्थी जानते ही है की बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार रिजल्ट पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा रहा है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए है। जबकि पिछले वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में केवल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास हुए थे। यानी इस वर्ष करीब 12 प्रतिशत विद्यार्थी ज्यादा पास हुए हैं। और साथ ही इस वर्ष बिहार में सिमुलतला आवासीय विद्यालय पूरी तरह छाया हुआ है क्योंकि सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सावन राज भारती ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया है।
मैट्रिक रिजल्ट: यहाँ देखे
30 अप्रैल को जारी किये गए बिहार बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत और फर्स्ट डिविजन से पास विद्यार्थियों की तादाद में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। जहां 2018 में 12 वीं में 52.95 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे जबकि इस बार 2019 में 79.76 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 12 वीं कक्षा पास की है। ऐसे ही वर्ष 2018 में बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। जबकि इस बार 2019 में 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है और रिजल्ट का आंकड़ा पिछले वर्ष से काफी ऊपर गया है।
ज्ञात हो की सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया है। और पहले 5 रैंक पाने वाले 8 विद्यार्थी सिमुलतला विद्यालय के हैं। टॉप 10 विद्यार्थियों में दो को छोड़कर बाकी सभी विद्यार्थी सिमुलतला के हैं।
इस वर्ष 2,90,666 विद्यार्थी फर्स्ट डिविजन में, 5,56,131 विद्यार्थी सेकेंड डिविजन में और 4,54,450 विद्यार्थी थर्ड डिविजन में पास हुए हैं। इसका मतलब कुल 13,20,036 विद्यार्थी पास हुए हैं। जिसमे 6,83,990 लड़के और 6,36,046 लड़कियाँ पास हुई हैं। और साथ ही बताता चलू की 3,14,813 विद्यार्थी बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा में फेल भी हुए हैं। लेकिन निराश होने की कोई बात नहीं है जैसे बिहार बोर्ड ने 12वीं फेल विद्यार्थियों के लिए इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के साथ ही इंटर की विशेष परीक्षा आयोजित कर दी है। उसी प्रकार बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है की ऐसी ही व्यवस्था बोर्ड के मैट्रिक फेल विद्यार्थियों के लिए भी की जाएगी। जिससे विद्यार्थियों को दोबारा मैट्रिक पास करने का मौका मिल जाएगा।
साथ ही याद दिलाता चलु की 12 वीं कक्षा की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पांच अप्रैल यानी कल से फॉर्म भरना शुरू हो चुकें है। जबकि 10 वीं कक्षा की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी। और इसका रिजल्ट मई अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की भी दिक्कत का सामना न करना पढ़े। साथ ही इस परीक्षा का रिजल्ट भी वार्षिक परीक्षा की तरह डिवीजन में प्रकाशित किया जाएगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट:
रैंक 1 - सावन राज भारती - 486 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- बांका जिला)
रैंक 2 - रौनित राज - 483 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- नवादा जिला)
रैंक 3 - प्रियांशु राज - 481 मार्क्स - सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- मुंगेर जिला)
रैंक 4 - आदर्श रंजन- 480 मार्क्स - सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- लखीसराय जिला)
रैंक 4 - प्रवीण प्रखर- 480 मार्क्स - सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- पूर्वी चंपारण जिला)
रैंक 5 - हर्ष कुमार- - 479 मार्क्स - सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- सहरसा जिला)
रैंक 5- रौशन कुमार- - 479 मार्क्स - सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- सुपौल जिला)
रैंक 6- अंकेश कुमार - 478 मार्क्स- आलोक भारती शिक्षण संस्थान, बेतिया, प. चंपारण (निवास स्थान- बेतिया जिला)
रैंक 7- अभिनव कुमार - 477 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- बक्सर जिला)
रैंक 7- पीयूष कुमार - 477 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- बिहारशरीफ जिला)
रैंक 8- अमित कुमार- 476 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- समस्तीपुर जिला)
रैंक 8- अमन - 476 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- पूर्वी चंपारण जिला)
रैंक 9- चंचल कुमार - 475 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- सुपौल जिला)
रैंक 9- राम कुमार सिंह- 475 मार्क्स- न्यू अपग्रेड हाईस्कूल, मधुबनी (निवास स्थान- मधुबनी जिला)
रैंक 10- मो. सैफ आलम - 474 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- बेगुसराय जिला)
रैंक 10- मो. शकील- 474 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- कटिहार जिला)
रैंक 10- रोशन कुमार - 474 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- कटिहार जिला)
Download Link