बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कक्षा 11वीं में दाखिले को लेकर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह 29 सितंबर 2022 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
विद्यार्थी इस डमी एडमिट कार्ड में अपने नाम, माता पिता के नाम की स्पेलिंग, स्कूल का नाम पता, लिंग, बर्थडेट, जाति, कोटि, फोटो, आधार नंबर व मोबाइल नंबर की डिटेल्स चेक कर लें, अगर इनमें कोई गलती मिलती है तो इसमें सुधार कर सकते हैं।
BSEB 11वीं डमी एडमिट कार्ड 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीदवार 11वीं कक्षा के डमी एडमिट कार्ड में नाम, राष्ट्रीयता, फोटो, जन्म तिथि और माता-पिता के नाम सहित किसी भी त्रुटि और बेमेल की जांच कर सकते हैं। यदि छात्रों को कोई त्रुटि मिलती है, तो छात्र 29 सितंबर, 2022 तक अपने खाते में लॉग इन करके इसे सुधार सकते हैं।
डमी एडमिट कार्ड में गलती की स्थिति में विद्यार्थी या पेरेंट्स अपने यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए बोर्ड की वेबसाइट से तय अवधि के अंदर त्रुटि सुधार कर लें। तय अवधि के बाद गलती में सुधार नहीं हो सकेगा।
सिमुलतला 11वीं प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2022 थी। छात्रों व छात्राओं के लिए 47-47 सीटें हैं। छात्रों के लिए आर्ट्स में 17, साइंस में 11 और कॉमर्स में 19 सीटें हैं। वहीं छात्राओं के लिए आर्ट्स में 20, साइंस में 8 और कॉमर्स में 19 सीटें हैं।
एग्जाम ऑब्जेक्टिव होगा। प्रश्नों की संख्या 120 होगी। हर सवाल एक-एक अंक का होगा। 2 घंटा 15 मिनट का पेपर होगा जिसमें 15 मिनट का कूल ऑफ समय होगा । पेपर का स्तर 10वीं लेवल का होगा। इसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, बौद्धिक क्षमता , चारों विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा 20 अक्टूबर को होने की संभावना है।
Download Link