कुशल युवा कार्यक्रम की प्राप्ति के आधार पर ही इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को उनका अंकपत्र समेत सभी तरह का औपबंधिक व अन्य प्रमाण पत्र मिलेगा। डीएम ने इसे लेकर सभी प्लस टू स्कूल व कॉलेजों को निर्देश दिया है।
डीएम ने कहा है कि बिहार स्टूडेंट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ विद्यार्थियों को देने और उनके हित को लेकर इंटर के सभी प्रमाण पत्र का वितरण जिला निबंधन और परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) से निबंधित कुशल युवा कार्यक्रम की प्राप्ति रसीद के आधार पर दिया जाना है।
जिले के सभी प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन कराने को लेकर आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति और एक सेट छाया प्रति के साथ विद्यार्थियों को डीआरसीसी में उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे।
इन आवश्यक कागजातों को लेकर आएंगे
विद्यार्थी निबंधन कराने को लेकर विद्यार्थियों मैट्रिक क अंक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लेकर आना है। डीआरसीसी सिकंदरपुर में आकर विद्यार्थी पंजीयन कराएंगे। जो पहले निबंधन करा चुके हैं, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।
डीएम ने निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों को इसमें किसी तरह का पैसा नहीं लग रहा है। पंजीयन संबंधित सभी काम निशुल्क किए जाने हैं। साथ ही सभी प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर स्कूल-कॉलेज के नजदीकी कौशल विकास केंद्रों के संचालकों को विद्यालय में आकर काउंसिलिंग करने की अनुमति देंगे। निबंधन कार्य तत्काल प्रभाव से लागू होगा जो अगले 3 महीने तक चलता रहेगा। जिले में इस बार 56 हजार विद्यार्थी इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे।
Download Link