बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। यह आंसर-की इंटर परीक्षा में पूछे गए 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की है।
बोर्ड ने कहा है कि प्रश्नों के उत्तरों को लेकर अगर किसी परीक्षार्थी, पेरेंट्स को कोई आपत्ति है तो वह बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर 6 मार्च शाम 5 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है। ध्यान रहे कि आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार की जाएगी। 6 मार्च के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
👉 Bihar Board 12th Answer Key 2023
👉 इस लिंक पर क्लिक कर दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन
बिहार बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों के द्वारा दिए गए उत्तर की जांच के लिए बोर्ड द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम से सभी विषयों के प्रश्नों की आंसर-की तैयार कराई गई है।
बता दें कि इंटर मूल्यांकन 24 फरवरी से शुरू हो चुका है। यह पांच मार्च तक चलेगा। रिजल्ट मार्च महीने में ही घोषित किया जायेगा। इंटर में कुल 69,44,777 उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया जाना है।
इंटर मूल्यांकन में योगदान नहीं करने वाले 37 शिक्षकों पर एफआईआर का आदेश
इंटर मूल्यांकन में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। पटना जिले के 37 शिक्षकों पर डीईओ कार्यालय द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों की मानें तो गुरुवार देर रात तक कागजी प्रक्रिया जारी रही। मूल्यांकन में नहीं शामिल होनेवाले ये शिक्षक डिग्री कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज के हैं। इन शिक्षकों को इंटर मूल्यांकन में लगाया गया था, लेकिन इन शिक्षकों ने पहले दिन ही योगदान नहीं दिया था। इन शिक्षकों द्वारा एक भी दिन मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होने के कारण बिहार बोर्ड द्वारा कार्रवाई की गयी है।
बोर्ड की मानें तो पहले ही सभी शिक्षकों को कॉपी मूल्यांकन में शामिल नहीं होने पर कार्रवाई करने की जानकारी दी गई थी।
Download Link