इंटमीडिएट 2022-24 सत्र में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी थी। अब विद्यार्थी कल यानी 12 जुलाई तक ओएफएसएस वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि बिहार बोर्ड पहले से ही आवेदन की तारीख दो बार बढ़ा चुका है।
बोर्ड द्वारा आवेदन 22 जून से लिया जा रहा है। 5 जुलाई को आवेदन की तिथि समाप्त हो गई थी। बोर्ड की मानें तो मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे। सीबीएसई और सीआईएससीई के छात्रों को दसवीं रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जाएगा। उनके लिए बोर्ड द्वारा दोबारा तिथि जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि इस बार इंटर नामांकन में कुल 6523 स्कूल और कॉलेज में 21 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। नामांकन में उन्हीं छात्रों को मौका मिलेगा जो अभी ओएफएसएस पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। किसी तरह की दिक्कतें होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क की जा सकती है।
Download Link