Bihar Board Exam 2025 New Rules : बोर्ड परीक्षा में जाने से पहले जान महत्वपूर्ण नियम - सभी बच्चों को जानना जरूरी

By: FastResult

Updated on: January 15, 2025 | 1:33 pm, January 15, 2025 | 1:33 pm

अगर आप भी बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 10, 12 की तैयारी कर रहे हैं और आपका भी एग्जाम 2025 में होने वाला है (board exam new rules 2025) तो फाइनल बोर्ड एग्जाम के कुछ नियम एवं शर्तें हैं जो आपको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।

ये नियम आपके फाइनल बोर्ड एग्जाम में सफल होने के लिए बहुत जरूरी हैं। अगर आपलोग इनका पालन नहीं किया, तो आप परीक्षा से बाहर भी हो सकते हैं यानी परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।

घोषित डेट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड क्लास 10 परीक्षा 2025 17 से 25 फरवरी 2025 तथा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित किया जायेगा। दोनों परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 12,89,601 विद्यार्थी और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 15,81,079 विद्यार्थी शामिल होंगे।

सभी पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। पूर्व की भांति स्पॉस्टिक दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाएगा।

दोनों पालियों की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट अर्थात्, आधा घंटा पूर्व तक ही दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा जो पूर्वाह्न 09:30 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए पूर्वाह्न 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा जो अपराह्न 02:00 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Bihar Board Exam New Rules 2025

पहला नियम – परीक्षा में आधा घंटा पहले पहुंचना होगा

आपको आपने  एग्जाम टाइम से आधा घंटे पहले ही आपको अपने एग्जाम हॉल में जाना पड़ेगा अगर आप अपने एग्जाम टाइम के आधे घंटे पहले नहीं जाते हैं तो आपको  एग्जाम हॉल में अंदर नहीं जाने दिया जाएगा क्योंकि आधे घंटे पहले ही एग्जाम हॉल का गेट बंद कर दिया जाएगा (board exam new rules 2025) इसलिए आपको अपने एग्जाम टाइम के एक घंटा पहले ही एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना  है ताकि आप अपने एग्जाम सेंटर हॉल में अच्छे से पहुच जाए ताकि आपको किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो |

दूसरा नियम – जूता मौजा पहन कर परीक्षा देने नहीं जाना है

आपको जूता और मोजा पहनकर अपने एग्जाम हॉल में नहीं जाना है इस नियम को भी आपको पालन करना अनिवार्य है बिहार बोर्ड ने नकल को रोकने के लिए छात्रों को यह निर्देश दिया है कि वह जूता और मोजा  पहनकर अपने एग्जाम हॉल में ना आए क्योंकि बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं जो नकल करने के लिए जूते  मोजे का इस्तेमाल करते हैं (board exam new rules 2025) और उसमें छिपकर बहुत सारे पेपर अपने साथ एग्जाम हॉल में लेकर आ जाते हैं इसीलिए बिहार बोर्ड ने यह कदम उठाया है ताकि छात्रों को नकल से रोका जा सके|

तीसरा नियम – परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

आपका एग्जाम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा यह नियम भी सरकार नकल  को रोकने के लिए ही लागू की है अगर आप अपने बोर्ड एग्जाम में नकल करते हैं तो आप सीसीटीवी कैमरा से पकड़े जाएंगे और आप अपने एग्जाम केंद्र से बाहर भी हो सकते हैं इसीलिए आपको नकल करने की जरूरत नहीं हैI

आप जितना पढ़ाई किए हैं उसे हिसाब से अपने क्वेश्चन को बनाये  और अपने एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करे  क्योंकि अगर आप नकल करते हैं (board exam new rules 2025) और पकड़े जाने पर झूठ बोलते हैं तो आपके एग्जाम सेंटर का जो प्रिंसिपल होता है उसके पास सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सपूत होता है जिससे कि वह आपके एग्जाम हॉल से बाहर निकाल सकता है 

चौथा नियम- एडमिट कार्ड में अगर किसी प्रकार की गलती हो तो क्या करें

एडमिट कार्ड में कहीं पर गलती है तो क्या करें  अगर एडमिट कार्ड में आपका कहीं पर गलती  है जैसे कि आपका नाम गलत है या आपका फोटो सही नहीं है तो आपको अपनी एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड को लेकर जाना है (board exam new rules 2025) जरूरी हैI

यह केवल उन  छात्रों के लिए है जिनका  एडमिट कार्ड  मे गलती है बाकी जिन छात्रों का एडमिट कार्ड में किसी प्रकार का गलती नहीं है उनका आधार कार्ड साथ में लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है अगर आप चाहते हैं तो आप ले जा सकते हैं लेकिन आपको आधार कार्ड साथ में लेकर जाना अनिवार्य नहीं है इसीलिए अगर किसी छात्र के एडमिट कार्ड में अगर कहीं पर गलती है तो आधार कार्ड से मिलान करके और उसके बाद उसको एग्जाम हॉल में बैठने दिया जाएगा 

पांचवा नियम- परीक्षा में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं जाना है

बिहार बोर्ड के फाइनल परीक्षा के नियम के अनुसार आप किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, हेडफोन, आदि नहीं लेकर जा सकते हैं (board exam new rules 2025) अगर परीक्षा हॉल में यह सभी उपकरण पाए जाते हैं तो आपको परीक्षा से सीधे निष्कासित भी कर दिया जाएगा तो जब भी आप परीक्षा देने जाएं तो इन सारे उपकरणों को घर पर ही छोड़ कर परीक्षा देने जाएं

 

Get notification for your board result updates and date sheet
Get the Free Fast Result App
Download Link
Scan Me
Download
India's #1
Fast Result app
More than 5,000,000+ Users Installed
Giveaway
Grab what’s yours
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
FastResult.In Win Prize
×
Open Now