बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट ( Bihar Board Matric Result 2021 ) आज जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे करीब साढ़े 16 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ( BSEB 10th Result 2021 ) बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in के अलावा www.fastresult.in वेबसाइट और Fastresult Mobile APP पर भी चेक कर सकेंगे। मैट्रिक पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को अपने करियर को लेकर अहम फैसला लेना होगा। इस अहम पड़ाव पर बहुत से छात्र गलती कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें पूरे करियर में भुगतना पड़ता है। यहां हम बता रहे हैं वो चीजें जिससे स्टूडेंट्स को बचना चाहिए।
1. किसी के दबाव में आकर या दोस्तों को देखकर फैसला न लें-
10वीं के बाद आपका एक फैसला यह तय करेगा कि आप आगे जाकर क्या बनेंगे। 11वीं में प्रवेश लेते समय आपको साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसी एक को चुनना होगा। स्ट्रीम के चुनाव में कोई जल्दबाजी न करें। किसी के दबाव न आएं। अपनी रुचि को पहचानें। हर स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें। आर्टस हो, विज्ञान हो या फिर कॉमर्स। हर स्ट्रीम में आगे क्या संभावनाएं है, आपकी रूचि के हिसाब से क्या वो स्ट्रीम आपके लिए बेहतर है। ये जानना बेहद जरूरी है। आमतौर पर देखा जाता है कि स्ट्रीम चयन में माता पिता का दबाव देखने को मिलता है ज्यादातर छात्र अपने अभिभावकों के दबाव में आकर स्ट्रीम का चयन तो कर लेते हैं लेकिन अपने इच्छानुसार स्ट्रीम न मिलने के कारण अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इसीलिए जरूरी है कि किसी के दबाव में आकर कोई फैसला न लें। अपने दिमाग में पहले ये सेट कर लें कि आपकी रुचि किस सब्जेक्ट में है और भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस चुनें।
निर्णय लेने के दौरान इन बातों पर गौर करना चाहिए-
- रुचि को दें प्राथमिकता
- जुनून का आकलन करें
- अपनी शक्तियों और कमजोरियों का विश्लेषण करें
- सही करियर विकल्प की पहचान करें
- दूसरों की मदद लें
- ज्यादा कंफ्यूजन हो तो करियर काउंसलर से बात कर स्ट्रीम चुनें
- लोगों की नहीं करें परवाह
- अपने वरिष्ठ / अभिभावक / शिक्षक के साथ चर्चा करें।
- अभिभावकों को भी बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।
2. मार्क्स कम आने पर मनोबल न गिराएं
मार्क्स कम आने पर अपना आत्मविश्वास कम न होने दें। निराश हताश होने की बजाए विचार करें कि कहां कमी रह गए। आज जो भी सफल है, वो जीवन में कई बार असफल भी हुआ होगा। कामयाब लोगों की सक्सेस स्टोरीज पड़ें। रिजल्ट सब कुछ नहीं है। एक रिजल्ट आपकी कामयाबी का फैसला नहीं कर सकता। इसलिए निराशा को अपने पास फटकने न दें।
3. जॉब या प्रोफेशनल कोर्स चुनने में न करें जल्दबाजी
ऐसी बहुत सी सरकारी नौकरियां और प्रोफेशनल या जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज हैं जिनके लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी जाती है। इनका चुनाव करते समय अपनी योग्यता, कमजोरी और ताकत को पहचानें।
4. धोखेबाजों के चंगुल में न फंसे
अकसर रिजल्ट से पहले और बाद में कई बार छात्र-छात्राओं के पास उत्तीर्म कराने और नंबर बढ़वाने के नाम पर फर्जी कॉल आती हैं। धोखेबाज पैसा जमा करने के लिए बच्चों को अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफसी कोड भी देते हैं। छात्र-छात्राएं ऐसे तत्वों के झांसे में न आएं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी www.fastresult.in वेबसाइट और Fastresult Mobile APP पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Download Link