बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board matric result 2022) की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्टूडेंट्स बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। जहां तक उम्मीद की जा रही है, आज रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर घोषणा की जा सकती है। इसके बाद 31 मार्च को रिजल्ट जारी हो सकता है।
बिहार बोर्ड BSEB अपने ट्विटर पर ही सबसे पहले रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट आज दे सकता है। इससे पहले भी बिहार बोर्ड ने ट्विवटर पर ही आधिकारिक तौर पर 12वीं के रिजल्ट के जारी होने की तारीख को लेकर घोषणा की थी। रिजल्ट एक प्रैस कांफ्रेंस के जरिए ही जारी किया जाएगा। इसके साथ ही 12वीं के टॉपर्स को जिस तरह पुरस्कार दिया गया, उसी तरह 10वीं के टॉपर्स को भी पुरस्कार दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड टॉप 10 रैंक होल्डर्स को एक लैपटॉप और कैश प्राइज देता है। पहले तीन रैंक होल्डर्स को क्रमश: 1 लाख, 75000, 50000 रुपए और 4-10 रैंक वालों को 10000 रुपए देता है।
रिजल्ट आने के बाद आंसर शीट की स्क्रूटनी की जाएगी। जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वो अपनी आंसर शीट की स्क्रूटनी की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड ने टॉपरों का इंटरव्यू, उनका वेरिफिकेशन और उनकी कॉपियां एक्सपर्ट्स से रीचेक करवाने जैसे सभी काम पूरे कर लिए हैं। अब मेरिट लिस्ट व सभी जिले के रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज कल में रिजल्ट अपलोड करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। बीएसईबी आज कभी भी परिणाम की तिथि घोषित कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को टॉपर वेरिफिकेशन में बुलाया गया है।
पिछले साल 2021 में मैट्रिक का रिजल्ट पांच अप्रैल को जारी किया गया था। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
BSEB Result Class 10th result : ऐसे करना है चेक
- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Fastresult वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर मैट्रिक रिजल्ट पोस्ट पर क्लिक करना होगा।
- रिजल्ट पोस्ट में डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा
- लिंक पर क्लिक कर, मांगी गई डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सबमिट कर दें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
Download Link