Bihar Board 12th Result 2025 Out : 86.5 फीसदी पास, लड़कियों ने मारी बाजी - जाने पास प्रतिशत और जिलेवार सूची देखें

By: FastResult

Updated on: March 25, 2025 | 3:52 pm, March 25, 2025 | 3:52 pm

बिहार बोर्ड इंटर ( 12th ) रिजल्ट 2025 जारी हो गया है। नतीजों की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इंटर परिणाम की घोषणा ने की है।

बिहार बोर्ड इंटर की साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट ( Bihar Board Inter Result 2025 ) एक साथ जारी हुआ है। बिहार बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो चुका है, छात्र अपने रिजल्ट को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना स्कोर कार्ड देख सकते है।

👉 Direct Link - Bihar Board 12th Result 2025

Bihar 12th Result 2025 : ओवरऑल पास प्रतिशत 86.56

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 641847 छात्राओं और 650466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बीएसईबी इंटर की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट ( BSEB 12th Result 2025 ) एक साथ आया है।

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 86.50 फीसदी पास हुए।

श्रेणी उत्तीर्ण छात्र साइंस स्ट्रीम पास प्रतिशत
प्रथम श्रेणी 5,08,540 -
द्वितीय श्रेणी 5,07,002 -
तृतीय श्रेणी 91,788 -
लड़कियां (साइंस स्ट्रीम) - 91.29%
लड़के (साइंस स्ट्रीम) - 88.63%

BSEB Bihar Board 12td Result 2025: लड़के और लड़कियों का रिजल्ट

वर्ग उपस्थित छात्र उत्तीर्ण छात्र उत्तीर्ण प्रतिशत
लड़कियां 6,37,797 5,59,097 87.67%
लड़के 6,42,414 5,48,233 85.34%

स्ट्रीम-वाइज रिजल्ट

स्ट्रीम श्रेणी उपस्थित छात्र उत्तीर्ण छात्र अनुत्तीर्ण छात्र उत्तीर्ण प्रतिशत
आर्ट्स लड़के 2,30,096 1,81,637 48,459 78.94%
कॉमर्स लड़कियां 11,858 11,502 356 97%
कॉमर्स कुल 34,821 32,999 1,822 94.77%

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के स्टेट टॉप 5 में मुजफ्फरपुर के तीन बच्चे

स्टेट टॉप फाइव में मुजफ्फरपुर के तीन बच्चों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है इंटर का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को जारी कर दिया गया रिजल्ट के जारी होते ही जिले में खुशी की लहर है इस बार एक दो नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर के तीन बच्चों को स्टेट टॉप फाइव में जगह मिली है.

खास यह कि यह तीनों ही बच्चे आर्ट संकाय के हैं ग्रामीण क्षेत्र के इन तीनों बच्चों की सफलता से जिला गौरवित है स्टेट टॉप फाइव में जिन बच्चों को जग कामयाबी मिली है उसमें आर एन एस कॉलेज के अनुष्का कुमारी, मुरौल हाई स्कूल के चंद्रमणि लाल और अंजना कोट अपग्रेड हाई स्कूल की संजना कुमारी शामिल है। 94.2 फीसदी अंक के साथ अनुष्का दूसरे रैंक पर है। चंद्रणमी को 93.6 फीसदी और संजना को भी 93.6 फीसदी अंक मिला है।

Bihar Board Science Toppers List :बिहार बोर्ड विज्ञान टॉपर्स सूची 

Stream नाम कॉलेज का नाम Marks PERCENTAGE रैंक
विज्ञान प्रिया जायसवाल सरकार. रायवा संपोषित एसएस +2 स्कूल, हरनाटांड़, पश्चिम चंपारण 484 96.8% 1
विज्ञान आकाश कुमार सरकार. एसजे स्मारक एच/एस मंगाबीघा बंशी अरवल 480 96% 2
विज्ञान रवि कुमार पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना 478 95.6% 3
विज्ञान अनुप्रिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मिर्जागानी, जमुई 477 95.4% 4
विज्ञान प्रशांत कुमार एबीएस इंटर कॉलेज, लालगंज, वैशाली 477 95.4% 4
विज्ञान अतुल कुमार मौर्य एसवीपी कॉलेज, भभुआ, कैमूर 476 95.2% 5
विज्ञान अंकित कुमार जीडी कॉलेज, बेगूसराय 476 95.2% 5
विज्ञान वर्षा रानी श्यामा उच्च माध्यमिक विद्यालय, भटोतर, बी.कोठी 476 95.2% 5

Bihar Board Commerce Toppers List : बिहार बोर्ड कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट

रैंक ना कॉलेज का नाम Marks PERCENTAGE
1 रौशनी कुमारी जेएल कॉलेज, हाजीपुर, वैशाली 475 95%
2 अंतरा ख़ुशी एस. सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद 473 94.6%
3 सृष्टि कुमारी आरके कॉलेज, मधुबनी 471 94.2%
3 निशांत राज उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मठिया, लौरिया 471 94.2%
4 निधि शर्मा फारबिगसंज कॉलेज, फारबिगसंज, अररिया 470 94%
4 अदिति सोनकर एसपी जैन कॉलेज, सासाराम, रोहतास 470 94%
5 अंशु कुमारी एचडी जैन कॉलेज, आरा, भोजपुर 469 93.8%

Bihar Board Art Toppers List : बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स रिजल्ट, देखें टॉपरों की लिस्ट

रैंक छात्र का नाम पिता का नाम कॉलेज का नाम कुल अंक प्रतिशत
1 अंकिता कुमारी अनिल कुमार शर्मा राजकीयकृत बी.एन उच्च विद्यालय, वैशाली 473 94.6%
1 शाकिब शाह मोहम्मद शमीम +2 उच्च विद्यालय, कोरानसराय, बक्सर 473 94.6%
2 अनुष्का कुमारी अमित कुमार आर.एन.एस. इंटर कॉलेज, मुजफ्फरपुर 471 94.2%
2 रोकइया फातिमा एमडी अबुसालेह बी.एन. हाई स्कूल, तेयाई, बेगूसराय 471 94.2%
3 आरती कुमारी सुनील साह गांधी स्मारक +2 स्कूल, कोपा, सारण 470 94%
3 सानिया कुमारी उमेश कुमार सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कसमार सोनपुर 470 94%
3 अंकित कुमार सुधीर कुमार +2 ज्ञान भारती हाई स्कूल, गया 470 94%
4 अंशु रानी उपेंद्र कुमार एम.यू.जेड. कॉलेज, मसौढ़ी, पटना 469 93.8%
5 चंद्रमणि लाल अनिल राम राजकृत शिवनंदन उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर 468 93.6%
5 ऋषु कुमार राजकुमार मोदी डी.सी. इंटर कॉलेज, साहर्सा 468 93.6%
5 संजना कुमारी संजय कुमार राम उत्क्रमित हाई स्कूल, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर 468 93.6%
5 तनु कुमारी मणिभूषण सिंह गांधी उच्च विद्यालय, घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण 468 93.6%
5 अर्चना मिश्रा दीनानाथ मिश्रा जिला स्कूल, गया 468 93.6%
Get notification for your board result updates and date sheet
Get the Free Fast Result App
Download Link
Scan Me
Download
India's #1
Fast Result app
More than 5,000,000+ Users Installed
Giveaway
Grab what’s yours
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
FastResult.In Win Prize
×
Open Now