बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजों को लेकर ऑफिशियल घोषणा हो गई है. जिसके अनुसार नतीजे आज दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे. बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जिसके अनुसार शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर रिजल्ट जारी करेंगे.
रिजल्ट आने के बाद छात्र www.fastresult.in और Mobile App पर जाकर उसे चेक कर सकेंगे. रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों को वेबसाइट पर जाकर, अपने रोल नंबर एवं जन्म तिथि की मदद से उसे देखना होगा. बता दें कि तकरीबन 13 लाख 18 हजार छात्र बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे. जोकि 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी. फिलहाल परीक्षा के नतीजों को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है, इसकी पूरी जानकारी आप यहां चेक करें.
👉 लाइव रिजल्ट देखे - Bihar Board 12th Result 2023
Bihar Board 12th Result 2023 : छात्र ये जानकारी अपने पास रखें
परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए छात्र रोल नंबर, रोल कोड, पंजीकरण संख्या को संभाल कर रखें। इनमें से एक या इन सभी जानकारियों की जरूरत ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए पड़ सकती है।
bihar board 12th ka result: प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या जानकारी मिलेगी
बीएसईबी परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम और प्रमुख आंकड़ों जैसे पंजीकृत छात्रों की संख्या, उपस्थिति, अनुपस्थिति, उत्तीर्ण, पास प्रतिशत, स्ट्रीम-वार परिणाम, डिवीजन-वार परिणाम आदि की घोषणा करेगा। बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा करेगा।
5 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट:
- रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट www.fastresult.in और Mobile App पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Intermediate (12th) Exam 2023 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अपने रोल नंबर/डेट ऑफ बर्थ आदि लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट बटन दबाएं।
- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन या कम्प्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट होगा
- जिसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट कराकर रख लें।
Download Link