बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट मूल्यांकन कार्य खत्म होने को है। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 ( BSEB Bihar Board Inter Result 2022 ) 25 मार्च के आसपास biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी होगा।आज बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट मूल्यांकन की अंतिम तिथि है। शनिवार तक इंटर मूल्यांकन के तहत 65 फीसदी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो चुकी थी। अब बताया जा रहा है कि 26 फरवरी से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य काफी हद तक संपन्न हो चुका है। विषय वार बने मूल्यांकन केंद्र पर कई विषयों की उत्तरपुस्तिका की जांच अंतिम चरण में है। इसमें अतिरिक्त विषय के अलावा भूगोल, इतिहास, जीवविज्ञान आदि शामिल हैं। हिन्दी और अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा उत्तरपुस्तिका बची हुई हैं।
आज (8 मार्च) के बाद जिलों के मूल्यांकन केंद्रों से बची हुईं उत्तरपुस्तिकाओं को पटना लाया जाएगा। इसके बाद पटना के मूल्यांकन केंद्रों पर इसकी जांच की जाएगी। इससे पहले बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की आंसर-की 3 मार्च को जारी की जा चुकी है। इस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 6 मार्च थी।
कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हुआ था, जो 14 फरवरी तक चला था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। करीब 13 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
Bihar Board 12th Result 2022 : यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर Inter Result टैब पर क्लिक करना होगा।
- रिजल्ट पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सब्मिट कर दें। रिजल्ट सामने आ जाएगा।
कैसा रहा पिछले वर्ष का रिजल्ट
पिछले अकादमिक वर्ष में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 26 मार्च को घोषित हुआ था। कोरोना संकट के बीच बिहार बोर्ड सबसे पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहा था। पिछले वर्ष (2021) बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
Download Link