बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट में हर साल सुधार हो रहा है। हर साल पास प्रतिशत बढ़ रहा है। इस बार प्रथम श्रेणी में पास करने वालों की संख्या 4 लाख 43 हजार 284 रही। अर्थात 45.75 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। जबकि पिछले साल 41.86 फीसदी विद्यार्थी को प्रथम श्रेणी मिला था। कुछ ऐसी ही स्थिति द्वितीय श्रेणी की भी रही। इस बार तीनों संकाय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के रिजल्ट में सुधार हुआ है। द्वितीय श्रेणी की बात करें तो कुल 4 लाख 69 हजार 439 उत्तीर्ण हुए। अर्थात द्वितीय श्रेणी में 48.45 फीसदी विद्यार्थी को सफलता मिली। तृतीय श्रेणी में पास करने वाले की संख्या भी इस बार काफी कम रही। तृतीय श्रेणी में कुल 56 हजार 115 उत्तीर्ण हुए। अर्थात 5.79 फीसदी विद्यार्थी तीतृय श्रेणी में आए। विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी 476 अंक (95.2%) लाकर सूबे में अव्वल रही। वाणिज्य में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2%) अंक लाकर संयुक्त टॉपर रहे। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया है।
Bihar Board 12th Result - Check Here
यहां जानें किस जिले में किस स्टूडेंट ने किया टॉप, क्लिक करें और देखें पूरी लिस्ट
Arts District wise Topper 2020 List : Click Here
Commerce District wise Topper 2020 List : Click Here
Science District wise Topper 2020 List : Click Here
विज्ञान संकाय का रिजल्ट
विज्ञान संकाय में पांच लाख से अधिक विद्यार्थी- विज्ञान संकाय में कुल 505467 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें से प्रथम श्रेणी से 224971, 162471 विद्याथी द्वितीय श्रेणी और 3601 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस तरह कुल 391199 व 77.39 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए।
वाणिज्य स्ट्रीम का रिजल्ट
वाणिज्य संकाय में 71 हजार विद्यार्थी शामिल हुए-वाणिज्य संकाय में 71004 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 43296 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 20514 द्वितीय श्रेणी और 2401 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। इस तरह 66215 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जो कुल विद्यार्थियों का 93.26 प्रतिशत है।
कला संकाय का रिजल्ट
कला संकाय से छह लाख से ज्यादा शामिल हुए-कला संकाय से 628363 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें से 175017 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 286454 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 50113 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस तरह इस संकाय में 511745 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जो परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों का 81.44 प्रतिशत है।
Download Link