बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज सोमवार, 28 मार्च 2022 को जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की www.fastresult.in पर चेक किया जा सकेगा।
बिहार बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, टॉपर्स की कॉपियां बोर्ड ऑफिस में आना शुरू हो गई हैं और विषय विशेषज्ञों से उनकी री-चेकिंग कराई जा रही है। मेरिट लिस्ट में टॉप पर रहने वाले सभी विद्यार्थियों की सूची शनिवार तक बोर्ड कार्यालय में पहुंच चुकी है। अब बोर्ड एक-दो दिन में टॉपरों का इंटरव्यू पूरा करके 28 मार्च को रिजल्ट जारी कर सकता है। 28 को यदि रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो 29 मार्च को कक्षा 10 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च 2022 किया जाना था, लेकिन मोतिहारी जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होने के कारण यहां दोबारा 24 मार्च को परीक्षा आयोजित कराई गई। इन परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 26 मार्च को पूरी कर ली गई होंगी।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021:
पिछले साल 2021 में मैट्रिक का रिजल्ट पांच अप्रैल को जारी किया गया था। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
BSEB Result Class 10th Result : ऐसे करना है चेक
- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Fastresult वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर मैट्रिक रिजल्ट पोस्ट पर क्लिक करना होगा।
- रिजल्ट पोस्ट में डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा
- लिंक पर क्लिक कर, मांगी गई डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सबमिट कर दें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
Download Link