बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। 30 मार्च या 31 मार्च बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने की पूरी पूरी संभावना है। बिहार बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम एक बार घोषित होने के बाद, fastresult वेबसाइट और Mobile APP पर उपलब्ध होगा, यहां डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा। । टॉपर वेरिफिकेशन काम काम पूरा हो चुका। सूत्रों के मुताबिक सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को टॉपर वेरिफिकेशन में बुलाया गया है। यानी इस वर्ष भी टॉपरों की लिस्ट में सिमुलतला स्कूल के स्टूडेंट्स का नाम होना तय है।
पिछले वर्ष (2021) सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, सुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया था। पूजा और सुभदर्शिनी के अलावा सिमुलतला स्कूल के कई स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट में टॉप-2 में इसी स्कूल की दीपाली आलोक (483 अंक), टॉप-4 में कशिश कीर्ती (481 अंक) और सुजाता कुमारी (481 अंक) ने जगह बनाई थी। सिमुलतला स्कूल से 13 छात्र टॉप-10 में शामिल हुए । वहीं 2020 में साल टॉप-10 में 41 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी, जिसमें से सिर्फ 3 बच्चे ही सिमुलतला के थे।
कितना मिलेगा इनाम
1. बिहार बोर्ड मैट्रिक में टॉप करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।
2. दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।
3. तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।
4. चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 10 हजार रुपये एवं 1 लैपटॉप प्रदान किया जाता है।
Download Link