बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 78 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। टॉप-10 में इस बार 101 विद्यार्थी शामिल हैं तो पहले रैंक पर तीन स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है। सिमुलतला की छात्रा और उनकी क्लासमेट शुभदर्शनी को 484 अंक मिले हैं, जबकि बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 अंकों के साथ पहला रैंक हासिल किया है। टॉप 10 इस बार सिमुलतला स्कूल से 13 स्टूडेंट शामिल हैं।
483 अंक हासिल करके 7 स्टूडेंट दूसरे स्थान पर रहे हैं। सिमुलतला जमुई की स्टूडेंट दिपाली आलोक, हाई स्कूल मानकपुर लखीसराय की अमिशा कुमारी और श्री रितलाल हाई स्कूल, सकरौली बेगुसराय की तन्ननू श्री ने 483 अंकों के साथ दूसरा रैंक हासिल किया है। पुनयारक विद्या मंदिर हाई स्कूल, पटना के पवन कुमार, हाई स्कूल दल्लू बिघा, नालंदा के उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल काराबाद, औरंगाबाद की प्रियंका कुमारी, एम एल एस आर्य कन्या हाई स्कूल छपरा, सारण की तन्नू कुमारी को भी दूसरा रैंक हासिल हुआ है।
आरएसएएस हाई स्कूल भल्लिया, बेगूसराय के अविनाश कुमार (482 अंक) को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। चौथे स्थान पर 6 स्टूडेंट हैं। नेशनल हाई स्कूल किशनगंज के यमन कुमार, उत्क्रमित एम एस हरवादंगा दिगहालबैंक, किशनगंज के दिव्यम कुमार चौबे, सिमुलतला जमुई की काशिश क्रीति, इसी स्कूल की सुजाता कुमारी, एसएस आर आर हाई स्कूल राजौरिया, बेगुसराय की मनीषा कुमारी, ज हाई स्कूल हरगांव औरंगाबाद के सागर कुमार को चौथा रैंक मिला है।
10वीं के टॉप 10 टॉपर्स के अंक
पूजा कुमार - 484
शुभदर्शिनी - 484
संदीप कुमार - 484
दीपाली आलोक - 483
अमीषा कुमारी - 483
तनुश्री - 483
पवन कुमार - 483
उत्कर्ष नारायण भारती - 483
प्रियंका कुमारी - 483
तनु कुमारी - 483
यहां देखें Topper की पूरी लिस्ट
Click Here to Check Topper List 2021 PDF
Download Link