बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक रिजल्ट की तैयारी चल रही है। मूल्यांकन समाप्त हो चुका है। रिजल्ट तैयार हो रहा है। अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे।
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड या बीएसईबी) ने 10वीं परीक्षा की 'आंसर की' 20 मार्च 2021 को जारी कर दी थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया था। एक्सपर्ट्स द्वारा सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मैट्रिक के टॉपर वेरिफिकेशन, मेरिट लिस्ट, टॉपरों की कॉपियों की री-चेकिंग जैसे कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। टॉपरों से इंटरव्यू में कॉपी में लिखे उत्तरों से जुड़े सवाल ही पूछे जाते हैं। इंटरव्यू भी विषय एक्सपर्ट्स के द्वारा ही लिया जाएगा। इंटरव्यू की ये प्रक्रिया जल्द ही संपन्न हो सकती है। टॉपरों के इंटरव्यू व वेरिफिकेशन होने के बाद रिजल्ट की डेट जारी कर दी जाएगी।
परीक्षार्थी नतीजे www.fastresult.in पर चेक कर सकेंगे।
पिछले वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी। पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था। 2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था। 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
26 मार्च को जारी हुआ इंटर रिजल्ट, जानें कैसा रहा
बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।
Download Link