बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस बार सीबीएसई, यूपी बोर्ड, जैसे तमाम बोर्ड से पहले जारी कर बाजी मार सकता है। क्योंकि लॉकडान के कारण सीबीएसई की कुछ परीक्षाएं लटकी हुई हैं तो कुछ बोर्डों की अभी तक उत्तर पुस्तिकांए भी नहीं जांची जा सकी हैं। ऐसे में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर सबसे जल्दी रिजल्ट देने का रिकॉर्ड बना सकता है।
मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं नतीजे-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 16 अप्रैल को मीडिया को जानकारी दी थी कि तीन मई के बाद यदि लॉकडाउन का समय और नहीं बढ़ाया जाता तो बोर्ड तीन मई के बाद किसी भी दिन मैट्रिक के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। यानी मई के पहले या दूसरे सप्ताह में बिहार बोर्ड 10वीं के नजीते जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि था कि 75 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य हो चुका है इसलिए हमें आगे की प्रक्रिया पूरी करने में सिर्फ तीन से चार दिन लगेंगे।
पिछले साल 80.73 फीसदी हुए थे पास-
2019 में बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 80.73 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड 2019 की परीक्षा में 16,60,609 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें 837075 छात्राएं थीं और 823534 छात्र थे।
24 मार्च 2020 को जारी हुए थे 12वीं के नतीजे-
बिहार बोर्ड ने इस साल भी बहुत ही कम समय में 12वीं नतीजे घोषित किए थे। 24 मार्च को जारी किए गए नजीते परीक्षा समेत महज 40 दिनों के भीतर जारी कर दिए थे। वहीं कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन में जिस वक्त अन्य बोर्ड को कोई शॉर्टकट नहीं मिल रहा ऐेसे समय में बिहार बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट को जारी करने की तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली हैं। इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन राज्य के 1283 केंद्रो पर किया गया था। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे। साइंस संकाय में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम https://www.fastresult.in/ पर घोसित किये जायेंगे। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स https://www.fastresult.in/ पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Download Link