कोरोना संक्रमण और उसके बाद देशभर में लॉकडाउन की वजह से बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से स्थगित है। संकेत मिल रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 15 अप्रैल से दसवीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करवा पाएगा या नहीं।
हालांकि, बिहार में अभी तक कुल 38 लोग ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 15 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। बिहार के लिए दूसरी सुकून भरी बात है कि 38 में से 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। राजधानी पटना में पिछले 9 दिनों से कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है। शुरुआत के छह पीड़ितों में से 5 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि छठी मरीज भी पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रह है।
इन घटनाक्रमों को देखते हुए माना जा रहा है कि यथास्थिति रही तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद कॉपियों की जांच शुरू हो सकती है। बिहार विद्यालाय परीक्षा दसवीं की आधी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन करवा चुकी है। ऐसे में अगर 15 अप्रैल से कॉपियां जांची जाने लगीं तो अप्रैल के अंत तक दसवीं के परिणाम निकल आएंगे।
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन सात मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था। पहले शिक्षकों की हड़ताल के कारण और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया। इसके बाद 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियां का मूल्यांकन स्थगित कर दिया। पिछले साल 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे।
अब स्थितियां अनुकूल रहीं और 14 अप्रैल के बाद कॉपियों का मूल्यांकन दोबारा शुरू हो गया तो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम आने की संभावना है।
कहां जारी होंगे परिणाम
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम https://www.fastresult.in/ पर घोषित किये जायेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, fastresult फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा।
Download Link