बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजों को लेकर पूरी तैयारी है। सूत्रों की मानें तो आज दोपहर 2 बजे के बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक के 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बिहर बोर्ड मैट्रिक के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर के नतीजों के लिए टाइम की घोषणा भी दोपहर बाद ही की थी और शाम को नतीजे घोषित कर दिए थे। बिहार बोर्ड ने नतीजों सलिए उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे आज दोपहर जारी हो सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बिहार बोर्ड के नतीजे बिहार बोर्ड की वेबसाइट के साथ www.fastresult.in पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे।
अभी तक बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट जारी होने के समय की सूचना नहीं दी है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15,29,393 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ महीने की देरी हो गई थी। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल से कार्य होता तो नतीजे मार्च अप्रैल में ही जारी हो जाते। बोर्ड ने इंटर के नतीजे 24 मार्च को ही जारी कर दिए थे।
Download Link