बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) मैट्रिक के छात्रों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करवा रही है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के लिए 22 मई अपनी डेडलाइन तय की है, लेकिन अब खबरें मिल रही हैं कि रिजल्ट की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और समिति कभी भी मैट्रिक रिजल्ट जारी कर सकती है। छात्र अपना रिजल्ट www.fastresult.in वेबसाइट पर देख सकते हैं।
तैयारी हो गई है पूरी, आज शाम तक जारी हो सकता है रिजल्ट
सूत्रों के मुताबिक आज शाम तक बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड के आईटी सेल ने छात्रों का रिजल्ट शीट तैयार कर लिया है। सेल द्वारा अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। अब जैसे ही बोर्ड के चेयरमैन की हरी झंडी मिलती है वैसे ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि रिजल्ट जारी होते ही मीडिया को प्रेस रिलीज़ भेजी जाएगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जाएगी।
रिजल्ट की खबरों से छात्र होते रहे परेशान
रिजल्ट जारी होने की खबरें देखकर बुधवार को छात्र दिन भर बीएसईबी की वेबसाइट पर नजरें गड़ाए रहे लेकिन रिजल्ट का तो पता ही नहीं था, वेबसाइट भी नहीं खुल रही थी। अभी वेबसाइट खुल रही है। मंगलवार से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और जहां-तहां मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी अपडेट तलाशते रहे। लेकिन बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर बुधवार की शाम तक कोई ऐलान नहीं किया गया।
बोर्ड रिजल्ट अपलोड करने में जुटा हुआ है
बोर्ड की तरफ से बताया जा रहा है कि बोर्ड रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने संबंधी कार्य में जुटा हुआ है। हालांकि अभी तक बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट जारी होने के समय की सूचना नहीं दी है, हालांकि बोर्ड की तरफ से 22 मई की डेडलाइन की बात कही जा रही है। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15,29,393 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।
बता दें कि बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को ही जारी कर दिया था। बिहार बोर्ड ने अगर इन 2 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया तो वह 10वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी करने वाला बोर्ड बन जाएगा।
Download Link