बिहार बोर्ड द्वारा 15 अप्रैल तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयारी काफी जोर-शोर से शुरू कर दी है। 12 वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड का अगला टारगेट अब 10 वीं का रिजल्ट है। इसके लिए बोर्ड ने टॉपरों का साक्षात्कार लेना शुरू कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक के रिजल्ट की तिथि घोषित की जाएगी। उसके एक सप्ताह बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 10 वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट आप हमारी वेबसाइट फ़ास्ट रिजल्ट या मोबाइल एप्प पर भी देख सकते है।
पिछले साल से बेहतर रहा इस साल इंटर का रिजल्ट
इस बार बिहार बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहा है। 12वीं में इस साल 79.76% विद्यार्थी पास हुए हैं। कॉमर्स में 93% विद्यार्थी पास हुए, आर्ट्स में 76.53% पास हुए जबकि 81.20% विद्यार्थी साइंस में पास हुए हैं।
पिछले साल जून में जारी हुआ था 10 वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 26 जून को जारी किया था और पिछले साल 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक हुई थी, इसमें करीब 17 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था और इनमे 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं का रिजल्ट देखने के बाद इस साल मैट्रिक का रिजल्ट भी बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है।
Download Link