बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2020 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। माना जा रहा है की यह देश का पहला बोर्ड है जिसने 2020 का टाइम टेबल इतना जल्दी जारी किया है। बोर्ड के परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार इंटर 2020 की वार्षिक परीक्षा 3 से 13 फरवरी तक ली जायेगी। वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का आयोजन 17 से 25 फरवरी तक किया जाएगा।
बता दें की वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के पहले प्रायोगिक परीक्षा जनवरी 2020 में ली जायेगी। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 21 जनवरी तक चलेगी। वहीं मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा (इंटरनल एसेसमेंट) 20 से 22 जनवरी तक संचालित की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा टाइम टेबल बोर्ड परिसर में जारी किया।
2020 की इंटर और मैट्रिक के परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी जारी कर दी गयी है। इस साल इंटर का परीक्षा फार्म 29 जून से 6 जुलाई तक भर सकते है। वहीं मैट्रिक का परीक्षा फार्म 1 से 10 जुलाई तक भरने की तिथि रखी गयी है। आपको बता दे की परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरा जायेगा। इसके साथ 2021 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी तिथि घोषित कर दी गयी है। 2021 के इंटर परीक्षा देने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन 1 से 16 अगस्त तक होगा। वहीं मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन 20 से 30 जून तक किया जायेगा।
बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर में जमुई का सिमुलतला आवासीय विद्यालय भी शामिल है। सिमुलतला प्रवेश के लिए परीक्षा फार्म 25 जुलाई से 3 अगस्त तक भरे जायेंगे। वहीं 17 अक्टूबर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा संचालित होगी। वहीं दूसरी तरफ 30 नवंबर 2019 को मुख्य प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित छात्रों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
डीएलएड और आईटीआई की परीक्षा तिथि भी जारी
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 26 से 30 मई 2020 को ली जायेगी। इसके लिए परीक्षा फार्म 24 अप्रैल से तीन मई 2020 तक भरे जायेंगे। वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (अंग्रेजी और हिन्दी) परीक्षा 5 दिसंबर 2019 को ली जायेगी। इसके लिए 9 से 18 सितंबर 2019 के बीच परीक्षा फार्म भरें जायेंगे।
इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 परीक्षा कैलेंडर
प्रायोगिक परीक्षा 2020 - 10 जनवरी से 21 जनवरी
सैद्धांतिक परीक्षा 2020 - 3 फरवरी से 13 फरवरी
परीक्षा फार्म की तिथि - 29 जून से 6 जुलाई
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 परीक्षा कैलेंडर
प्रायोगिक या इंटनरल एसेसमेंट परीक्षा 2020 - 20 जनवरी से 22 जनवरी
सैद्धांतिक परीक्षा 2020 - 17 फरवरी से 25 फरवरी
परीक्षा फार्म की तिथि - 1 जुलाई से 10 जुलाई
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
परीक्षा फार्म भरने की तिथि - 25 जुलाई से 3 अगस्त
प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा की तिथि - 17 अक्टूबर 2019
मुख्य प्रवेश परीक्षा आयोजन - 30 नवंबर 2019
Download Link