एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम गुरुवार को 12:30 बजे जारी हुआ। परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल लगभग 18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस साल एमपी बोर्ड में टॉप करने वाले छात्राओं के लिए सरकार ने खास पुरस्कार देने का भी वादा किया है।
सरकार देंगी टॉपर को पुरस्कार
एमपी बोर्ड में इस साल 18 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपना पंजीकरण कराया था। राज्य सरकार ने इस साल टॉप करने वाले विद्यार्थियों को कई पुरस्कार देने की योजना बनाई है। इस बात की जानकारी देते हुए राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि टॉप करने वाली लड़कियों को पुरस्कार के तौर पर ई-स्कूटी और लड़कों को लैपटॉप दिया जाएगा।
👉 ये भी पढ़े - MP Board 2023 टॉपर लिस्ट
सीएम ने दी शुभकामनाएं
एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा- मेरे प्यारे भांजी और भांजियों, यदि परीक्षा में असफल हो जाओ तो चिंता मत करना रुक जाना योजना के माध्यम से आपको एक बार फिर जून में परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
👉 ये भी पढ़े - "रुक जाना नहीं योजना" से मिलेगा फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका
पिछले साल के आंकड़े
पिछले साल (2022) में 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 6,34,350 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6,29,381 ने परीक्षा दी और 4,57,066 (72.72%) ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
Download Link